ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर सड़क खोदे जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क खोदे जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के राजगढ़ बाजार से चौखड़ा जाने वाले संपर्क मार्ग...


सड़क खोदे जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 21 Jan 2022 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के राजगढ़ बाजार से चौखड़ा जाने वाले संपर्क मार्ग को रेलवे की तरफ से खुदाई कर दिए जाने से आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किए।

यह मार्ग राजगढ़ बाजार से दूबेपुर, रामपुर पिपरवार, निकरिका व चौखड़ा आदि गांवों के लिए एक मात्र संपर्क मार्ग है। इससे कई गांव के लोग व स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। मानव विहीन रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण रेलवे ने कई बार इस मार्ग को अवरुद्ध किया, परंतु पैदल लोग गुजरते रहे हैं। इसी को देखते हुए बुधवार को रेलवे की तरफ से जेसीबी मशीन से रेलवे लाइन के दोनों तरफ संपर्क मार्ग की गहरी खुदाई करा दी गई। इससे दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। मार्ग बंद होने से रामपुर, दुबेपुर, चौखड़ा, कन्हईपुर व भागलपुर सहित अन्य गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरुवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने खोदे गए संपर्क मार्ग पर खड़े होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने मांग की कि जल्द से जल्द इस रोड को दुरुस्त कराया जाए ताकि ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाई न हो। यदि समय रहते सड़क की मरम्मत कराके आवागमन शुरू नहीं किया गया तो सार्वजनिक रूप से मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें