Uttar Pradesh PET Exam Preparation Training for Invigilators and Transparency Measures व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों को दिए प्रशिक्षण, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsUttar Pradesh PET Exam Preparation Training for Invigilators and Transparency Measures

व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों को दिए प्रशिक्षण

Mirzapur News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 6-7 सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। नकल विहीन परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 4 Sep 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों को दिए प्रशिक्षण

मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 6-7 सितंबर को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से कराने के लिए गुरुवार को परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों ने अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही सीटिंग प्लान के अनुसार डेस्क स्लीप आदि चस्पा किया गया। बारवफात का अवकाश होने की वजह से परीक्षा से संबंधित कार्य गुरुवार को ही पूरा कर लिया गया। शनिवार को सुबह से परीक्षा होगी। इससे पहले परीक्षा संबंधित आवश्यक तैयारियों, नियम एवं शर्तों के बाबत जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक की अलग-अलग हुई बैठक में केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षकों को उनके दायित्व, नकल विहीन परीक्षा कराने के बाबत आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराए जा चुके हैं।

केंद्राध्यक्षों ने कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के साथ ही कक्ष निरीक्षकों से पाल्य विवरण से जुड़े फार्म भी भरवाए गए ताकि जानकारी हो सके कि कक्ष निरीक्षकों का पाल्य केंद्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।