ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमुसीबत में पुलिस हेल्पलाइन नंबर का करें प्रयोग

मुसीबत में पुलिस हेल्पलाइन नंबर का करें प्रयोग

नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम...

मुसीबत में पुलिस हेल्पलाइन नंबर का करें प्रयोग
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 07 Nov 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान पंद्रह नवबंर तक चलेगा। स्कूली छात्राओं ने कार्यक्रम के माध्यम से जागरुकता संदेश दिया। इस दौरान एएसपी सिटी संजय वर्मा ने बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन व अपने अधिकार/कानून के प्रति जागरुक किया। पुलिस विभाग एवं प्रशासन की ओर से महिलाओं के प्रति सुरक्षा की योजनाओं, सोशल साइट के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ के विषय में भी जागरूक किया गया। कहाकि मुसीबत में पुलिस हेल्प लाइन नंबरों का प्रयोग करें। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी। हेल्पलाइन नम्बरों बारे में विस्तारपूर्व इनके कार्य करने के तरीकों के बारे में बताया। रिस्पास सिस्टम से मदद की भी जानकारी दी। महिलाएं इन हेल्प लाइन नंबरो का प्रयोग कर सहायता प्राप्त कर सकती है। इस दौरान यातायात प्रभारी अमरजीत चौहान, महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह समेत स्कूली छात्राएं मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें