ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर यूपी बोर्ड : सिलाई की गई उत्तरपुस्तिकाएं नकल माफिया पर पड़ेंगी भारी

यूपी बोर्ड : सिलाई की गई उत्तरपुस्तिकाएं नकल माफिया पर पड़ेंगी भारी

मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उल्टी...



यूपी बोर्ड : सिलाई की गई उत्तरपुस्तिकाएं नकल माफिया पर पड़ेंगी भारी
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 04 Feb 2023 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर,संवाददाता।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। परीक्षा के आरंभ होने में महज 12 दिन शेष रह गए हैं। वर्ष-2023 की परीक्षाओं में नकल माफियाओं के कमर तोड़ने के लिए परिषद के कड़े कदम उठाए हैं। मसलन उत्तरपुस्तिाओं को स्टेपलर से स्टेप करने की बजाय खास प्रकार के धागों से सिले गए हैं। सिलाई अ एवं ब दोनों उत्तरपुस्तिकों की की गई है।

पहले नकल माफिया उत्तरपुस्तिकों के उपर का पेज उखाड़ कर लंबा खेल कर जाते थे,लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं हो पाएगा। एक पेज उखाड़ने पर पूरी की पूरी कापी ही बेकार हो जाएगी। यही नहीं हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का कलर भी अलग-अलग है। सभी उत्तरपुस्तिकाओं के पहले पेज पर क्यूआर कोड अंकित है। हाईस्कूल के एक कापी पर पिंक कलर का बार्डर है जबकि बी कापी पर चटख लालरंग का बार्डर है। इसी प्रकार 12वीं की उत्तरपुस्तिका ए डार्क स्लेटी एवं बी कापी पर ब्राउन कलर के बार्डर है। यानी उत्तरपुस्तिकाओं से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गुंजाइश न के बराबर है। परीक्षा केंद्र के कोठार के डबल लॉक में रखवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें