ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूल से यूनिसेफ संतुष्ट

सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूल से यूनिसेफ संतुष्ट

नरायनपुर ब्लॉक के टेडुआ गांव में सोमवार को यूपी यूनिसेफ की प्रमुख रूथ लियोवन और यूनिसेफ के वास-इन-स्कूल के हेड कुमार विक्रम ने सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूल का भ्रमण...

  सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूल से यूनिसेफ संतुष्ट
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 10 Jun 2019 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नरायनपुर ब्लॉक के टेडुआ गांव में सोमवार को यूपी यूनिसेफ की प्रमुख रूथ लियोवन और यूनिसेफ के वास-इन-स्कूल के हेड कुमार विक्रम ने सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूल का भ्रमण किया। शैक्षणिक व भौतिक भ्रमण के दौरान यूनिसेफ टीम ने स्कूल के भौतिक परिवेश पर संतोष व्यक्त किया। यूनिसेफ चीफ ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों के विकास पर जोर दिया। टीम ने मॉडल विद्यालय में बने बाल सांसद, हैंड वासिंग, एमडीएम शेड, शौचालय, आगनबाणी शौचालय, दिव्यांग शौचालय, पोषण वाटिका का निरीक्षण भी निरीक्षण किया। विद्यालयों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के सलाह दी। स्कूल के शिक्षक,ग्रामप्रधान की सराहना करते हुए कहाकि अन्य विद्यालयों में इसी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए अन्य विद्यालयों के शिक्षकों यहां से सबक लेनी चाहिए। प्रधान अध्यापक आदेश कुमार पांडेय ने यूनिसेफ चीफ रुथ लियोवन को विद्यालय की ओर से स्वागत किया। यूनिसेफ की चीफ रुथ लियोवन की टीम ने विद्यालय के एसएमसी पर भी चर्चा की। टीम के साथ एसडीएम चुनार सत्य प्रकाश सिंह,डीडीओ अजितेंद्र नारायण सिंह,बीडीओ दिनेश प्रताप सिंह, एडीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव, जिला समन्वक विनोद श्रीवास्तव, यूनिसेफ मण्डलीय समन्वक अजित तिवारी,एबीएसए प्रेम शंकर राम, राज कुमार शर्मा,प्रधान प्रशांत मिश्रा,प्रियंका,सीमा,श्वेता,विमला आदि रहभ्।शिक्षा की गुणवत्ता की ली जानकारीयूनिसेफ की चीफ रुथ लियोवन ने अंग्रेजी मीडियम के मॉडल स्कूल की शिक्षागुणवत्ता जांचने के लिए बच्चों से विभिन्न पहलुओं पर खुलकर बात की। बच्चों ने भी उनका खुलकर जवाब दिया। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में यह विद्यालय मानक पर खरा उतरा।रूथ ने रोपे पौध यूनिसेफ की चीफ रुथ लियोवन, स्कूल हेड कुमार विक्रम ने मॉडल स्कूल परिसर में में पौध रोपित कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। बच्चों को अपने-अपने घरों पर एक-एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।बागवानी देख हुईं खुशअंग्रेजी मीडियम प्राथमिक मॉडल विद्यालय परिसर में शिक्षकों, ग्रामप्रधान के सहयोग से लगाये गये बागवानी को देखकर टीम ने खुशी जाहिर की। साथ ही कहाकि स्कूलों में बागवानी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे विद्यालय परिसर का वातावरण सकारात्मक बना रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें