जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे ग्रामीण
सक्तेशगढ़ के गांव नूनौटी के पास रेलवे अंडरग्राउंड पुलिया में पानी और कीचड़ भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे हैं, जिससे स्कूल के बच्चे चोटिल हो रहे...
सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद l चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ के गांव नूनौटी के पास स्थित रेलवे अंडरग्राउंड पुलिया में पानी, कीचड़ भर जाने के कारण एक ओर जहां आवागमन प्रभवित हो गया है, वहीं साइकिल, पैदल आने जाने वाले लोग जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन पार करने को विवश हैं ।
अंडर ग्राउंड पुलिया के से सैकड़ों गांव के लोगों का आवागमन है l भूमिगतपुल में पानी भर जाने के कारण बाइक, पैदल भी चलना दुभर है । स्कूली बच्चे पानी में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं । पास में ही बाबा सिद्धनाथ इंटर कॉलेज है, जंगल पहाड़ों के बीच से बच्चे अपना जान जोखिम में डालकर पानी के डर से रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल जा रहे हैं । जरा सी कपरवाही होने पर बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं जा सकता है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अंडरग्राउंड पुलिया में भरे पानी को निकासी की व्यवस्था कराने की मांग किया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।