ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरअनियंत्रित हाइवा तीन दुकानों में घुसा, लाखों की क्षति

अनियंत्रित हाइवा तीन दुकानों में घुसा, लाखों की क्षति

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के चितविश्राम गांव के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित हाइवा तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क किनारे पलट...

अनियंत्रित हाइवा तीन दुकानों में घुसा, लाखों की क्षति
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 24 Oct 2020 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के चितविश्राम गांव के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित हाइवा तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि लाखों रुपये का क्षति हो गई। घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दे दी है। गांव निवासी सुभाष मौर्या की चाय-पान, कन्हैया की परचून व निसार की सेल्फ डायनमो की सड़क किनारे दुकान है। इससे वह अपनी आजीविका चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह देर शाम दुकान बंद कर अपने अपने घर चले गए। रात वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रहा तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आस-पास सटे तीनों दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दुकानदारों के अपनी दुकान की स्थिति देख होश उड़ गए। घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया। हादसे में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ। संयोग था कि निसार प्रतिदिन की तरह घटना वाले दिन दुकान में नहीं सोया था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस हाइवा को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है। तीनों पीड़ितों के अनुसार लाखों रुपये की क्षति हुयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें