Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTwo Young Bikers Seriously Injured in Accident Near Baghauda Village
अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो जख्मी
Mirzapur News - राजगढ़ के बघौड़ा गांव के पास सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 25 वर्षीय विनोद यादव और 18 वर्षीय प्रदीप यादव को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 26 March 2025 02:44 AM

राजगढ़। थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर भेज दिया है। क्षेत्र के खटखरिया गांव निवासी 25 वर्षीय विनोद यादव तथा 18 वर्षीय प्रदीप यादव सोमवार की रात एक ही बाइक से राजगढ़ जा रहे थे। जैसे ही बघौड़ा गांव के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।