Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTwo Turtle Smugglers Arrested at Vindhyachal Railway Station with 145 Turtles Worth 7 Lakhs

विंध्याचल रेलवे स्टेशन से 145 कछुआ संग दो तस्कर गिरफ्तार

Mirzapur News - विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मंगलवार रात 145 कछुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। ये कछुए सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल के वर्धमान ले जाए जा रहे थे। बरामद कछुओं की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 16 Jan 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
विंध्याचल रेलवे स्टेशन से 145 कछुआ संग दो तस्कर गिरफ्तार

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने मंगलवार की रात 145 कछुआ संग दो तस्करों को धर दबोचा। तस्करों के पास से बरामद कछुआ की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है। कछुआ की तस्करी कर सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल के वर्धमान ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बरामद कछुए को वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया। विंध्याचल जीआरपी चौकी इंचार्ज सुनील गौड़ ने बताया कि महाकुम्भ के सफल आयोजन व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे पुलिस लगातार स्टेशन पर चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में चौकी इंचार्ज सुनील व आरपीएफ एएसआई कमलेश बरनवाल मय हमराही हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह यादव, मनोज सिंह यादव, राजेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह के साथ रात लगभग पौने एक बजे विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान स्टेशन के दिल्ली इंड के पास बंद पड़े स्टाल के समीप बैठने के लिए बने ब्रेंच पर बैठे दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़े। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उनके पास मौजूद पांच पिठ्ठू बैग व एक बोरे की तलाशी ली। बैग व बोरे से कुल 145 जिंदा कछुआ बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर जीआरपी चौकी ले आई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तस्कर सुल्तानपुर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ निवासी रोहित कंजड़ व किशुन कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर से स्वयं कछुआ को पकड़ते हैं। उसके बाद पकड़े गए कछुआ को पश्चिम बंगाल वर्धमान में तस्करी करते हैं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद कछुआ को वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है। तस्कर महाकुम्भ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर बैग व बोरे में कछुआ लेकर सुल्तानपुर से विंध्याचल रेलवे स्टेशन किसी मेला स्पेशल ट्रेन से पहुंचे। यहां से कोलकाता जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें