मिर्जापुर में दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत,खलासी की मौत
चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी के राजगढ़ चुनार रोड परमहंस आश्रम के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सक्तेशगढ़ पुलिस ने घायलों के उपचार...
चुनार कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी के राजगढ़ चुनार रोड परमहंस आश्रम के पास दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सक्तेशगढ़ पुलिस ने घायलों के उपचार के लिए सीएचसी राजगढ़ भेजवाया। जहां से गंभीर रूप से घायल चालक को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिय गया। अल सुबह आठ बजे राजगढ़ की ओर से एक ट्रक चुनार की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा चुनार से राजगढ़ की तरफ से दूसरा ट्रक आ रहा था । दोनों ट्र को की सक्तेशगढ़ आश्रम मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में खलासी जालंधर 28 वर्ष पुत्र विजई कोल निवासी लालपुर कोठी लवा का घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक रामनरेश 28 वर्ष पुत्र वासुदेव निवासी लालपुर ,कोठीलवा, राजगढ़ की ओर से आ रही ट्रक का ड्राइवर मनोज गिरी 35 वर्ष पुत्र रामगिरी निवासी जुडि़यां घोरावल, सोनभद्र। खलासी इंद्रभान गिरी 22 वर्ष पुत्र रामजीत गिरी निवासी जुडि़यां, घोरावल सोनभद्र और ट्रक के उपर बैठा मजदूर राजेश 30 वर्ष पुत्र भिखारी गिरी निवासी औराही, घोरावल, सोनभद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों जुट गए। इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी शक्तेशगढ़ अजीत कुमार श्रीवास्तव को दी गई। चौकी प्रभारी तत्काल मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घायलों को काफी मशक्कत से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक रामनरेश को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मौत की खबर लगते ही जालंधर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
