ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरतालाब में जहरीला पदार्थ डालने से दो लाख की मछलियां मरी

तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से दो लाख की मछलियां मरी

देहात कोतवाली क्षेत्र के जिगनौड़ी गांव में रंजिश के चलते तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से सैकड़ों मरी मछलियां तालाब में उतराई मिली। पीड़ित ने कोतवाली...

तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से दो लाख की मछलियां मरी
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 24 Feb 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। निज संवाददाता

देहात कोतवाली क्षेत्र के जिगनौड़ी गांव में रंजिश के चलते तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से सैकड़ों मरी मछलियां तालाब में उतराई मिली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिगनौड़ी गांव निवासी अशोक कुमार बिंद पांच माह पूर्व ग्राम सभा की जमीन पर बने तालाब का पट्टा कराया था। तालाब में पचास हजार मूल्य की मछलियां डालकर देखभाल कर रहा था। उन्होंने बताया कि बीती रात गांव के ही एक व्यक्ति ने रंजिशवश तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया। जिससे तालाब की सारी मछलियां मरकर उतराई हुई मिली। सुबह जानकारी होने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल देहात कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार लगभग दो दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में देहात कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें