Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTruck Catches Fire After Contact with Power Line in Rajgarh Driver and Helper Escape

बिजली का तार छू जाने से ट्रक में लगी आग, टायर जला

संक्षेप: Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास रविवार को बिजली

Sun, 31 Aug 2025 06:55 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on
बिजली का तार छू जाने से ट्रक में लगी आग, टायर जला

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास रविवार को बिजली के तार में छू जाने से ट्रक में आग लग गई। चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग से ट्रक का टायर जलकर राख हो गया। जालौन निवासी 45 वर्षीय सर्वेश कुमार ट्रक चालक हैं। वें कोलकाता से ट्रक में रेलवे का सामान लेकर राजगढ़ स्थित एक गोदाम पर जा रहे थे। जैसे ही ददरा कूड़ी मार्ग पर पहुंचे। तभी सामने से आ रही पिकअप को पास देने में सड़क किनारे से गुजरा बिजली का तार ट्रक के केबिन में छू गया। जिससे ट्रक में आग लग गई।

आग देख चालक ने ट्रक को रोक दिया। चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने से टायर धू-धू कर जलने लगा। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ दूरी पर एक कॉलेज के गार्ड उमेश दुबे ने विद्युत उपकेंद्र राजगढ़ पर फोन कर बिजली आपूर्ति ठप कराई। ग्रामीणों ने बाल्टी और डिब्बे से पानी फेंक कर आग बुझाई। चालक और खलासी दोनों सुरक्षित हैं। बड़ा हादसा होने से टल गया।