चित्रांश महासभा के संस्थापक के निधन पर जताया शोक
Mirzapur News - मिर्जापुर में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संस्थापक और पूर्व मंत्री विनोद बिहारी वर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि उनके जाने से वंचित और जरूरतमंदों ने एक मसीहा खो...

मिर्जापुर। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संस्थापक व प्रदेश के पूर्व मंत्री विनोद बिहारी वर्मा के निधन पर चित्रगुप्त मंदिर बरियाघाट में शोक सभा का आयोजन किया गया। केपीएस ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहाकि विनोद बिहारी वर्मा के निधन से वंचित और जरूरतमंद लोगों ने एक मसीहा खो दिया। ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी रजत श्रीवास्तव ने कहाकि वे सेवा, समपर्ण और सादगी के प्रतिमूर्ति थे। शोकसभा में शिवम चौरिसया, राकेश चंद श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, श्रीश कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव एवं श्रेष्ठ शेखर आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




