Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTree Branch Falls Injuring Man in Jamalpur Action Demanded
पेड़ की डाली गिरने से अधेड़ जख्मी

पेड़ की डाली गिरने से अधेड़ जख्मी

संक्षेप: Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डवक गांव बस स्टैंड के पास

Sat, 30 Aug 2025 08:04 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डवक गांव बस स्टैंड के पास पेड़ की डाली गिरने से चपेट में आकर अधेड़ जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी भेज दिया गया है। जख्मी व्यक्ति की पुत्री ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुगलसराय-चकिया मार्ग चौड़ीकरण के लिए वन विभाग की ओर से पेड़ की कटाई की जा रही है। चंदौली जिले के बबुरी निवासी परवीन बानों ने बताया कि जमालपुर के डवक गांव बस स्टैंड के पास शुक्रवार को पेड़ की कटाई चल रही थी। वहीं पास में पिता 55 वर्षीय जहांगीर मौजूद थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पेड़ कटाई के दौरान एक डाली पिता पर जा गिरी। जिससे वह जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पिता के सिर और रीढ़ में गंभीर चोट आई है। परवीन ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शुक्रवार को उसी स्थान पर वन विभाग की लापरवाही से पेड़ की कटाई के दौरान गिरे बिजली के पोल के नीचे दबकर जमालपुर के सहिजनी खुर्द के श्यामजी बियार की भी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।