
पेड़ की डाली गिरने से अधेड़ जख्मी
संक्षेप: Mirzapur News - जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डवक गांव बस स्टैंड के पास
जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डवक गांव बस स्टैंड के पास पेड़ की डाली गिरने से चपेट में आकर अधेड़ जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी भेज दिया गया है। जख्मी व्यक्ति की पुत्री ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुगलसराय-चकिया मार्ग चौड़ीकरण के लिए वन विभाग की ओर से पेड़ की कटाई की जा रही है। चंदौली जिले के बबुरी निवासी परवीन बानों ने बताया कि जमालपुर के डवक गांव बस स्टैंड के पास शुक्रवार को पेड़ की कटाई चल रही थी। वहीं पास में पिता 55 वर्षीय जहांगीर मौजूद थे।

पेड़ कटाई के दौरान एक डाली पिता पर जा गिरी। जिससे वह जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पिता के सिर और रीढ़ में गंभीर चोट आई है। परवीन ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शुक्रवार को उसी स्थान पर वन विभाग की लापरवाही से पेड़ की कटाई के दौरान गिरे बिजली के पोल के नीचे दबकर जमालपुर के सहिजनी खुर्द के श्यामजी बियार की भी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




