ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। पड़री थाना क्षेत्र के चपउर खुर्द गांव के पास शनिवार की

मिर्जापुर, संवाददाता। पड़री थाना क्षेत्र के चपउर खुर्द गांव के पास शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृत महिला अपने घर से खेत की ओर जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़री थाना क्षेत्र के चपउर खुर्द मुल्हुआ गांव निवासी 79 वर्षीय बसकली पत्नी स्व. रामचंद्र सुबह लगभग सात बजे घर से निकली थी। वह पैदल ही खेत की ओर जा रही थी। जैसे ही घर से डेढ़ किमी दूर पहुंची। तभी रेलवे ट्रैक पार करने लगीं। ट्रैक पार करते समय अप लाइन पर ट्रेन आ गई। बसकली कुछ समझ पाती, तब तक ट्रेन नजदीक आ गई। ट्रेन से कटकर बसकली की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मृत महिला के परिजन भी पहुंच गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। मृतका बसकली को चार पुत्र व तीन पुत्री हैं। सभी की शादी हो चुकी है। इस संबंध में पड़री थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि महिला ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।