Tragic Death of 30-Year-Old Man from Poisoning in Rajgarh विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Death of 30-Year-Old Man from Poisoning in Rajgarh

विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक मौत

Mirzapur News - राजगढ़ के खम्हवा जमती गांव में 30 वर्षीय राम लोटन ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 9 Sep 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक मौत

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के खम्हवा जमती गांव में सोमवार की रात युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होते ही परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए । जहां चिकित्सक परीक्षण कर मृत घोषित कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत खन्हवा जमती गांव निवासी 30 वर्षीय राम लोटन घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर जंगल के पास मड़ई बनाकर रहता था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की रात राम लोटन संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

हालत बिगड़ने पर घर से कुछ दूर अचेत अवस्था में गिर हुआ पड़ा था। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसके परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में सोमवार की रात लगभग 9 बजे राम लोटन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ गए । जहां चिकित्सक ने परीक्षण करने के मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की मौत हो गयी थी। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।