ट्रेन से कटकर जान देने वाले युवक का हुई शिनाख्त
Mirzapur News - चुनार,मिर्जापुर। कोतवाली क्षेत्र के शक्तेसगढ़ रेलवे यार्ड में शनिवार को ट्रेन से कट कर

चुनार,मिर्जापुर। कोतवाली क्षेत्र के शक्तेसगढ़ रेलवे यार्ड में शनिवार को ट्रेन से कट कर जान देने वाले युवक की शिनाख्त कछवा थाना क्षेत्र के सबेसर गांव निवासी 22 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र कैलाश उर्फ मालिक यादव के रूप में हुआ। मृतक के बड़े पिता नन्हकू यादव ने बताया कि वह घर से 11 बजे गांव में घूमने निकला था। कब कैसे वहां पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। उन्हों ने ये भी बताया कि चुनार कोतवानी के नूनौटी में हमारी बुआ थी। बुआ के लड़के बबलू यादव अखिलेश के मौत की खबर मिली। बताया कि सुबह मिर्च के खेत कि एक विश्वा खुदाई भी किया है।
मृतक अखिलेश दो भाई एक बहन में बड़ा था। पिता कैलाश खेती बारी करते हैं। अखिलेश के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




