Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Death of 22-Year-Old Afzal in Well Accident in Banaki Village

बाउली में पैर फिसलने से गिरे युवक की डूबकर मौत

Mirzapur News - पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के बनकी गांव में शनिवार की सुबह बाउली

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 29 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के बनकी गांव में शनिवार की सुबह बाउली में पैर फिसलने से गिरे युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक बाउली के पास पैर धुलने गया था।

थाना क्षेत्र के बनकी निवासी 22 वर्षीय अफजल को शुक्रवार की रात से दस्त हो रही थी। शनिवार की सुबह ग्यारह बजे गांव के ही विद्याशंकर के घर के पास की बाउली में हाथ व पैर धुल रहा था। उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और बाउली में गिर गया। जिससे वह डूब गया। काफी देर तक अफसल के वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए।

बाउली के पास पहुंचे परिजनों ने डूबे युवक को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था किए। तब तक अफजल की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अफजल पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। पिता शमसुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज ने बताया कि बनकी गांव में युवक की बाउली में गिरने से मौत हुई है। मृतक अफजल के पिता समसुद्दीन की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें