Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTragic Accident Tea Vendor Dies After Being Hit by Freight Train in Chunar

ट्रेन से कटकर चाय विक्रेता की मौत

चुनार में एक चाय विक्रेता, राजीव यादव, की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। वह रेलवे कालोनी में दूध देकर लौट रहा था जब उसने ट्रैक पार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग की लापरवाही के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 5 Oct 2024 06:24 PM
share Share

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के डीएफसी लाइन पर शनिवार की सुबह सात बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से चाय विक्रेता की मौत हो गई। मृतक रेलवे कालोनी में दूध देकर लौट रहा था।

चुनार कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया दरगाह शरीफ निवासी 26 वर्षीय राजीव यादव उर्फ राजू पुत्र शंभू चाय विक्रेता था। वह रेलवे कालोनी में दूध देकर वापस दुकान पर लौट रहा था। स्टेशन के समीप डीएफसी लाइन के समीप पहुंचकर ट्रैक पार करने लगा। उसी दौरान मालगाड़ी आ गई। युवक कुछ समझ पाता, तब तक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राजीव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसे 14 माह का एक पुत्र है। मृतक चाय बेचकर व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं स्थानीय लोगों का कहना हैकि रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते युवक हादसे का शिकार हुआ है। रेलवे फुट ओवरब्रिज तोड़े जाने से लोग मजबूर होकर ट्रैक पार करते हैं। जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। अब तक दस लोगों की जान जा चुकी है। रेलवे स्टेशन के विस्तार करने के लिए फुट ओवरब्रिज बगैर निर्माण किए ही पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़ दिया गया है। फुट ओवरब्रिज नहीं होने से मजबूर होकर लोग रेलवे कालोनी से होते हुए ट्रैक पार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें