ट्रैक्टर के धक्के से पत्नी की मौत, पति जख्मी
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास शनिवार की शाम ट्रैक्टर

मिर्जापुर, संवाददाता। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास शनिवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि पति जख्मी हो गया। मृत महिला अपने पति संग साइकिल से जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिगना थाना क्षेत्र के बसेवरा खुर्द गांव निवासी 58 वर्षीय विजयशंकर किसान हैं। वह अपनी पत्नी 55 वर्षीय नेबुई देवी के साथ साइकिल से गोगांव गांव किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही साइकिल लेकर खैरा गांव के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दिया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार दंपति जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक भाग निकला। मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद नेबुई देवी की हालत गंभीर देख उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान नेबुई देवी की मौत हो गई। डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिगना थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत हुई है। जबकि उनके पति जख्मी हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




