Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरTragic Accident Bolero Overturns in Halia Minor Driver Dies

माइनर में बोलोरो पलटने से चालक की मौत

हलिया (मिर्जापुर) में बुधवार रात एक अनियंत्रित बोलोरो पलटने से 22 वर्षीय चालक बासू कुमार मौर्य की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने पलटा वाहन देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 14 Nov 2024 02:00 PM
share Share

हलिया (मिर्जापुर)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के अदवा नहर के हलिया माइनर में बुधवार की देर रात्रि अनियंत्रित बोलोरो पलट जाने से चालक की मौत हो गई। गुरुवार को सुबह जब माइनर की तरफ ग्रामीण पहुंचे तब माइनर में बोलोरो को पलटा देख पुलिस को सूचना दे दी। मौके पऱ पहुंची पुलिस ने चालक के शव को बाहर निकाल कर परिजनों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बोलोरो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया ग्राम पंचायत के महादेव बस्ती निवासी राम अचल मौर्य का 22 वर्षीय पुत्र बासू कुमार मौर्य बुधवार की रात्रि में अपने बोलोरो वाहन से कही जा रहा था। वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर पंहुचा था कि बोलोरो अनियंत्रित होकर अदवा नहर के हलिया माइनर में पलट गया। इससे बोलोरों वाहन के नीचे दबकर चालक बासू कुमार मौर्य घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सुबह से माइनर में पलटा वाहन देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक श्याम लाल व कन्हैया राय ने बोलोरो वाहन के अंदर से चालक के शव को माइनर से बाहर निकलवा कर परिजनों को सूचना दे दी। मौके पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत चालक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। मृत चालक के पिता खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अदवा नदी के हलिया माइनर में बोलोरो वाहन के पलटने से वाहन चालक की बोलोरो वाहन के नीचे दबने से मौत हो गयी है। चालक के परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें