Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident at Narayanpur Railway Station Young Man Killed by Train

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Mirzapur News - मिर्जापुर के नरायनपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 49 वर्षीय विनोद विश्वकर्मा साइकिल से बाजार से लौट रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक पार करते समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 21 Jan 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता । अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की शाम सात बजे ट्रैक पार करे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक बाजार से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चंदौली जिले के जलीलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर कटेसर निवासी 49 वर्षीय विनोद विश्वकर्मा पुत्र स्व. लालमन विश्वकर्मा मजदूरी करते थे। रविवार को नरायनपुर बाजार साइकिल से गए थे। देर शाम सात बजे वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही नरायनपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे। तभी साइकिल लेकर रेलवे ट्रैक पार करने लगे। उसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर रेलवे पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर मृत युवक के परिजन भी पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक विनोद दो भाइयों में बड़ा था। दो पुत्री व एक पुत्र हैं। छोटे भाई कल्लू की पांच साल पूर्व पड़ाव सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें