रजिस्ट्रेशन, फिटनेस फेल मिलने पर चालकों पर होगी कार्रवाई
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर में आए दिन लग रहे जाम की समस्या से आमजन परेशान
मिर्जापुर, संवाददाता। नगर में आए दिन लग रहे जाम की समस्या से आमजन परेशान हो रहे हैं। काफी संख्या में आटो/ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसमें कुछ बगैर कागजात, बिना नंबर प्लेट व कुछ नाबालिग भी चला रहे हैं। ऐसे चालकों के विरुद्ध यातायात विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि शहर में आटो और ई-रिक्शा काफी संख्या में सड़कों पर चल रहे हैं। जिससे शहर क्षेत्र में यातायात बाधित हो रहा है। इसके अलावा चालक कहीं भी सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ी कर देते हैं। जिससे यातायात बाधित के अलावा लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जांच करने के दौरान प्रकाश में आया कि कई आटो/ई-रिक्शा रजिस्टर्ड नहीं है। कई के फिटनेस फेल हैं/बिना नम्बर प्लेट के हैं। यहीं कई ई-रिक्शा तो नाबालिग भी चलाते हुए पाए गए हैं।
यातायात प्रभारी ने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी चालक अपने आटो/ई-रिक्शा से संबंधित सभी दस्तावेज आरटीओ कार्यालय से बनवा लें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि आटो/ई-रिक्शा चालक बालिग हो और ड्राइवर लाइसेंस धारक हो। 15 दिसंबर के बाद वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। अभियान चलाकर मानकों के अनुरुप न मिलने वाले आटो/ई-रिक्शा पर चालान/सीजर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।