सावन का तीसरा सोमवार आज, बाबा के भक्त करेंगे जलाभिषेक
मिर्जापुर,संवाददाता। सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए रविवार की शाम को ही शिव...
मिर्जापुर,संवाददाता।
सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए रविवार की शाम को ही शिव मंदिरों पर तैयारियां कर ली गईं। मंदिरों की साफ-सफाई के साथ ही शिव भक्तों की भीड़ को सुरक्षित दर्शन-पूजन कराने के लिए बैरिकेडिंग आदि करवा दिए गए। साथ ही गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस की महिला पुलिस,जल पुलिस आदि को तैनात कर दिया गया है।
नगर के रैदानी कालोनी स्थित ताड़केश्वर महादेव, बरियाघाट पंचमुखी महादेव, बूढ़ेनाथ महादेव समेत अन्य प्रमुख शिव मंदिरों पर महिला और पुरुष भक्ताों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गई है। ताकि भोले बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बारिश और धूप से भक्तों के बचाव के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगवाए गए हैं। बाबा के भक्त जलाभिषक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर जीवन को धन्य बनाएंगे। भीड़ को देखते हुए रैदानी कालोनी से बरियाघाट जाने वाले रास्ते को बंद कर वासलीगंज की ओर से आवागमन चालू किया गया है। वाहनों को पूरी तरह से प्रबंधित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।