ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरएडी के निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित

एडी के निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित

पड़री। हिन्दुस्तान संवाद विंध्याचल मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आरपी पाण्डेय ने गुरुवार...

एडी के निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 18 Jun 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पड़री। हिन्दुस्तान संवाद

विंध्याचल मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. आरपी पाण्डेय ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने तीनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण न मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अपर निर्देशक डॉ. आरपी पांडेय गुरुवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गयी। स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बैठे कर्मचारी भाग कर तत्काल अपनी सीट पर पहुंच गए। अपर स्वास्थ्य निदेशक पीएचसी पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका मंगवा कर निरीक्षण किए तो तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होने तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद उन्होने जननी सुरक्षा केंद्र, दवा कक्ष व दवा पंजिका, लैब, ओपीडी एवं कोविड के वैक्सिनेशन केंद्र, कोविड जाँच केंद्र के साथ ही अस्पताल की साफ सफाई का निरीक्षण किए। उन्होने पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार व दवा उपलब्ध कराया जाए। खास तौर से कोविड के वैक्सिनेशन व जाँच में लगे कर्मचारी अपने कार्यो के प्रति सजग रहे। कोविड का वैक्सिनेशन कराने वाले व्यक्तियों कोआधे घंटे रोकने के बाद ही उसे घर भेजा जाए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ ही अस्पताल के अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें