रेलवे के ट्रेड यूनियन के लिए चुनार मण्डल में कराया गया मतदान
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के ट्रेड यूनियन की मान्यता के
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए एसबीई 24 चुनाव बूथ नंबर दो पर तीन दिवसीय मतदान प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हुई। चुनार रेलवे स्टेशन स्थित मनोरंजन सदन में बनाए गए मतदान केंद्र पर कुल 649 मतदाताओं के सापेक्ष 440 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कड़ी सुरक्षा में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कराया गया। मतदान कराने के लिए 5 मतदान कर्मी व 2 सुरक्षा कर्मी लगाए गए थे। तीन दिनों में चुनार के जिवनाथपुर, कैलहट, नरायनपुर समेत ब्लाक हट के पहाड़ा स्टेशन तक कुल 440 रेलकर्मी मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक बैजनाथ त्रिपाठी ने चुनार में मतदान कार्यो को संपन्न कराया। मतदान संपन्न होने की जानकारी मतदान अधिकारी मोहम्मद नवाब आलम ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।