ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरकपड़े की दुकान में छत से घुसे चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

कपड़े की दुकान में छत से घुसे चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार कपड़े की दुकान में छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शनिवार की रात चोरों ने घंटना को अंजाम दिया। दूसरे दिन...

कपड़े की दुकान में छत से घुसे चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 02 Aug 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार कपड़े की दुकान में छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने लाखों रुपये का माल पार कर दिया। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शनिवार की रात चोरों ने घंटना को अंजाम दिया। दूसरे दिन दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को घटना की जानकारी हुयी। पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गयी। पीड़ित ने चोरी की तहरीर थाने में दे दी है। कछवां के आही गांव निवासी ओमप्रकाश की जमुआ बाजार दुर्गा मंदिर के पास परी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है। साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान शनिवार को दुकान बंद थी। रात चोर छत के रास्ते चोर दुकान में घुस गए। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर लाखों रुपये का माल उठा ले गए। शनिवार बंदी होने के कारण वह दुकान पर नहीं आया था। रविवार को किसी कार्य से जब दुकान का शटर उठाया तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा देख उसके होश उड़ गए। दुकान में रखे सारे कपड़े इधर उधर पड़े थे। दुकान के पिछले कमरे में साड़ी का खाली डिब्बा बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गयी। ओमप्रकाश ने बताया कि चोरों ने लगभग एक लाख रुपये सामान उठा ले गए हैं। घटना से अन्य दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है। जमुआ चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद राय ने बताया कि कपड़े की दुकान में चोरी हुयी है। चोरी का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें