ताला तोड़कर सोलर पैनल समेत दो लाख का माल चोरों ने उड़ाया
Mirzapur News - सिहावल हनुमानपुर गांव में चोरों ने शिव मंदिर के पास दालान का ताला तोड़कर 50,000 रुपये का सामान चुरा लिया। चोरों ने सोलर पैनल का कन्वर्टर और समरसिबल पंप का स्टार्टर चुराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

जिगना। थाना क्षेत्र के सिहावल हनुमानपुर गांव में बीती रात मनबढ़ चोरों ने शिव मंदिर के पास दालान का ताला तोड़कर पचास हजार का सामान गायब कर दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गाँव निवासी जगदम्बा पांडेय पुत्र स्व. बशिष्ठमुनि पांडेय का घर से करीब एक किलोमीटर दूर दालान व मंदिर है। नेडा की ओर से छत पर कई सोलर पैनल लगाए गए हैं। दालान का ताला तोड़कर चोरों ने सोलर पैनल का कन्वर्टर, समरसिबल पंप का स्टार्टर उड़ा लिया। इसके पहले मंदिर के गेट का ताला तोड़कर पीतल के वजनी घंटे पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




