ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरपरीक्षा केंद्रों का होगा लाइव टेलीकास्ट

परीक्षा केंद्रों का होगा लाइव टेलीकास्ट

जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी...

परीक्षा केंद्रों का होगा लाइव टेलीकास्ट
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 16 Jan 2020 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा नियंत्रण कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस बार महुअरिया स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिले के 110 परीक्षा केंद्रों पर लाइव टेलीकास्ट की सुविधा होगी। इसके लिए इंटरनेटयुक्त 10 कम्प्यूटर नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। एक कम्प्यूटर से 10 परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जाएगा। उनका टीवी स्क्रीन पर पल-पल की गतिविधियों का लाइव टेलीकास्ट होगी। इसका लाभ यह होगा कि अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे सभी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।उधर, परीक्षा केंद्रों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो राउटर सिस्टम यानी इंटरनेट प्रक्रिया से जुड़े होंगे। परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल विहीन कराने के लिए शासन की ओर से यह व्यवस्था की गई है। एग्जाम सेंटरों पर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही कंट्रोल रूम से तत्काल फोन केंद्र व्यवस्थापक को कर दुरुस्त कराया जा सकेगा।एक नजर मेंकुल-110 परीक्षा केंद्रकुल परीक्षार्थी-73447हाईस्कूल-42452इंटरमीडिएट-30995नकलचियों को रहना होगा सावधानयूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में नकलचियों के लिए लाइव टेलीकास्ट खासा घातक होगा। सिर हिलाते ही कंट्रोल रूम के कैमरे में कैद हो जाएगा। लिहाजा, परीक्षार्थियों को नेक सलाह है कि वे अभी से परीक्षा के लिए अपने कोर्स की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करें तो उनके भविष्य के लिए बेहतर होगा। लाइव टेलीकास्ट का चल रहा पूर्वाभ्यासजिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बतायाकि परीक्षा केंद्रों के लाइव टेलीकास्ट करने के लिए पूरी तैयारी अंतिम चरण में है। लाइव टेलीकास्ट का पूर्वाभ्यास भी चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें