ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरबूथों पर चला मतदाता पुनरीक्षण अभियान

बूथों पर चला मतदाता पुनरीक्षण अभियान

जिले में विभिन्न मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान बूथस्तरीय अफसरों ने नये मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए फार्म भरवाये। इस दौरान कुछ पुराने...

बूथों पर चला मतदाता पुनरीक्षण अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 24 Sep 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में विभिन्न मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान बूथस्तरीय अफसरों ने नये मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने के लिए फार्म भरवाये। इस दौरान कुछ पुराने वोटरों के नाम-पता में त्रुटि दूर की गयी। हलिया ब्लाक में चार बूथों पर बीएलओ ही नहीं पहुंचे। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में 1800 मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची और अन्य अभिलेखों के साथ मौजूद रहे। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए बड़ी संख्या में नये मतदाता पहुंचे। उन्होंने आवेदन पत्र भरा। हलिया ब्लाक में बूथ संख्या 240, 241, 242 और 243 प्राथमिक विद्यालय हलिया प्रथम पर बूथस्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे। इस दौरान राजनीतिक दलों के बूथ अध्यक्ष अपने भी पंहुचे लेकिन अफसरों की गैरमौजूदगी पर उन्होंने असंतोष जताया। सपा ब्लाक प्रभारी मुकुंद लाल यादव ने बताया कि वोटर लिस्ट में नये मतदाताओं के नाम बढ़वाने के लिए वह 11 बजे ही पंहुच गये थे लेकिन अधिकारियों के न मिलने से उन्हें परेशानी हुई। स्थानीय ग्रामीण वाहिद पठान, भीमदत्त तिवारी, जनार्दन सिंह, प्रमोद अग्रहरि,गंगेश्वर ओझा सहित बड़ी संख्या में नये-पुराने मतदाता बूथों पर पंहुचे थे। इस संबंध में लालगंज के एसडीएम अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि सभी बूथों की जांच करने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है। जिन बूथों पर अधिकारी नही पहुंचे है उनकी जांच करायी जायेगी। इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें