ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरविधायक ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

विधायक ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

जिले के छानबे व जमालपुर ब्लाक स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में मंगलवार को झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। जिगना संवाद अनुसार छानबे विधायक राहुल...

विधायक ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया
मिर्जापुर। निज संवाददाता Tue, 25 Sep 2018 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के छानबे व जमालपुर ब्लाक स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में मंगलवार को झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। जिगना संवाद अनुसार छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कुशहा गांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत झाड़ू लगाया। साथ में मौजूद प्रधान, सदस्यों व निगरानी टीम के सदस्यों ने भी सफाई की। सफाई अभियान के बाद विधायक ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इसी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की चौपाल में विधायक ने कहाकि स्वच्छता के नए सूरज का उदय हो रहा है। गंदगी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान में आमजन भी साथ हैं। विधायक ने लोगों से खुले में शौच न करने की अपील की। विधायक ने निगरानी टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया। इस दौरान एडीओ पंचायत विनोद गौड़, संग्राम बिंद, निर्मला देवी,  शशिकांत यादव, दिलीप कुमार, राजेश बिंद, ब्लाक कोआर्डिनेटर मनीष कुमार, विजय प्रताप सिंह, रमाकांत पटेल, स्वामीनाथ सिंह, जय सिंह, राजेंद्र पाठक, त्रिभुवन मौर्या,  रमाशंकर सरोज आदि रहे। जमालपुर संवाद अनुसार क्षेत्र के मदरा गांव में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य निहाल खान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई रखने की अपील की। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि एक घंटे प्रतिदिन गांव मेरे सफाई अभियान चलेगा। इसमें उमेशचंद्र पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, अशोक पाठक, गणेश सिंह, हैदर अली, जलालुद्दीन, धीरज पांडेय आदि रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें