ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजन सुनवाई में सुनी गयीं महिलाओं की फरियाद

जन सुनवाई में सुनी गयीं महिलाओं की फरियाद

जिला पंचायत सभागार में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता सिंह की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई के अंतर्गत महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 17 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए।...

जन सुनवाई में सुनी गयीं महिलाओं की फरियाद
मिर्जापुर।Wed, 19 Sep 2018 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत सभागार में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता सिंह की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई के अंतर्गत महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 17 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए। इनमें दो मामलों में दहेज उत्पीड़न से मृत दो पुत्रियों का मामला भी शामिल रहा। इसके अलावा घरेलू हिंसा, घर से महिला को घर से निष्कासित करने, घरेलू हिंसा और पति की गुमशुदगी के मामले भी आए। जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य को बारी-बारी से अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फरियाद सुनने के बाद सदस्य ने सबंधित अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जांच कर पीड़िताओं को न्याय दिलाने के निर्देश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि इस दौरान एक अगस्त को महिला उत्पीड़न संबंधी सुनवाई किये गए मामलों की समीक्षा भी की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला आयोग की सदस्य को बताया कि कुल दस मामले आयोग के समक्ष आये थे। सभी पर कार्रवाई  रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। शिकायतकर्ताओं को डाक से सूचित कर दिया गया है। सीओ सीटी संजय सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर जांच करने के निर्देश दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सदर,सीएमओ, महिला थानाध्यक्ष 181 महिला हेल्पलाइन, आपकी सखी, आशा ज्योति केंद्र, जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें