युवती के अगवा का मामला प्रेम-प्रसंग निकला
कछवां। कछवां थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ कि
कछवां। कछवां थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ कि बाइक सवार कुछ लोग युवती का अपहरण कर लिए हैं। जिस पर कछवां पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस की जांच मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
कछवां थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पड़री थाना के एक गांव की युवती कछवां के एक गांव स्थित अपने ही चचेरे बहन के पति के भाई पर दिल आ गया और परिवार को बिना जानकारी दिए शादी भी कर लिया। सुबह युवती कछवां पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। तब युवती के भाई कछवां पहुंच कर युवती के न चाहने पर भी अपने घर ले जाने लगे, तो युवती शोर मचाने लगी, लेकिन युवती के परिजन बाइक से उसे लेकर घर चले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। युवती के घर वाले उसे लेकर गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।