ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरट्रैक्टर के धक्के से टेम्पो सवार युवक की मौत, दो जख्मी

ट्रैक्टर के धक्के से टेम्पो सवार युवक की मौत, दो जख्मी

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के पास रविवार की रात ट्रैक्टर के धक्के से टेम्पो सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग...

ट्रैक्टर के धक्के से टेम्पो सवार युवक की मौत, दो जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 27 Dec 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

अहरौरा। हिन्दुस्तान संवाद

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव के पास रविवार की रात ट्रैक्टर के धक्के से टेम्पो सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद चालक टेम्पो छोड़कर भाग निकला। देर शाम लगभग आठ बजे अहरौरा से सवारियों को लेकर टेम्पो चंदौली की ओर जा रही थी। टेम्पो में तीन यात्री सवार थे। अदलहाट थाना क्षेत्र के गोठौरा गांव निवासी 40 वर्षीय राजू उर्फ रामलोचन, चंदौली की 22 वर्षीय प्रियंका व एक अन्य व्यक्ति सवार था। चालक टेम्पो लेकर जैसे ही अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर के पास पहुंचा। इसी बीच टे्रक्टर को ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर से टेम्पो की टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो सवार तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जबकि चालक टेम्पो छोड़कर भाग निकला। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रियंका की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त टेम्पो व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। ट्रैक्टर चालक पुलिस हिरासत में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें