ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरगांव-गांव में टीबी रोगियों का पता लगाएगी टीम

गांव-गांव में टीबी रोगियों का पता लगाएगी टीम

कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी की अध्यक्षता में क्षयरोग खोजो अभियान, जिला टीबी फोरम एवं एसीफ की बैठक...

गांव-गांव में टीबी रोगियों का पता लगाएगी टीम
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 02 Jan 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर निज संवाददाता

कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी की अध्यक्षता में क्षयरोग खोजो अभियान, जिला टीबी फोरम एवं एसीफ की बैठक हुई। इस दौरान शनिवार से दूसरे चरण का 2 से 12 जनवरी तक गांव-गांव जाकर टीबी रोगी का पता लगाने का अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 137 टीम को एसीएफ के लक्ष्य 20 प्रतिशत आबादी तक पहुंचना है। यह भी बताया गयाकि तीसरे चरण का शुभारंभ 13 से 25 जनवरी से शुरू होगा। तीसरे चरण में निजी चिकित्सकों, केमिस्ट एवं पैथालॉजिस्ट से टीबी रोगी की जानकारी ली जाएगी। ताकि निजी तौर पर उपचार कराने वाले रोगियों को पंजीकृत किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जिला औषधि निरीक्षकों को भी अभियान में शामिल करने के निर्देश दिये। जिला क्षयरोग अधिकारी डा.एलएस मिश्र ने रोगियों, निजी चिकित्सकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में सीएमओ डा. प्रभुदयाल गुप्ता, आईएमए के सचिव डा.एसएन पाठक,डा.एसएन विश्वकर्मा, जिला अस्पताल के डा.केपी श्रीवास्तव,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के गोवर्धन त्रिपाठी, जिला कंसलटेंट डा. प्रवीण, डिस्ट्रिक्ट पीपीएम को-आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार अशोक सिंह, सदस्य बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रतन मिश्र आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें