Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTeacher Protests for Unpaid Salary in Mirzapur Hunger Strike Against District Inspector s Negligence

डीआईओएस कार्यालय पर परिवार सहित शिक्षक का अनशन शुरू

Mirzapur News - मिर्जापुर के आदर्श इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक राम आसरे ने पांच माह से वेतन न मिलने के कारण अपने परिवार के साथ आमरण अनशन शुरू किया है। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर वेतन जारी करने में उदासीनता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 13 Feb 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
डीआईओएस कार्यालय पर परिवार सहित शिक्षक का अनशन शुरू

मिर्जापुर। पांच माह से वेतन न मिलने से आर्थिक बदहाली के शिकार आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के सहायक अध्यापक राम आसरे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपने माता-पिता,भाइयों, पत्नी व बच्चों संग गुरुवार दोपहर 12 बजे से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सहायक अध्यापक राम आसरे के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर ओझा, जिला मंत्री सुशील तिवारी, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, सतीश विश्वकर्मा, संजय सिंह, कृष्ण गोपाल गुप्ता, रूपा द्विवेदी, डा. उषा कनक पाठक आदि अनशन पर रहे। इस शिक्षकों ने कहा कि सहायक अध्यापक के निलंबन के बाद विद्यालय के प्रबंध समिति ने सवेतन बहाल कर दिया गया है। बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक की उदासीनता के कारण पिछले 5 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण सहायक अध्यापक का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इससे पहले सात फरवरी को डीआईओएस को पत्रक सौंप कर वेतन जारी करने की मांग की गई थी। साथ ही चेतावनी भी दी गई थी कि 13 फरवरी तक वेतन बहाल नहीं किया गया तो आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। आरोप है कि बार-बार जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध और विद्यालय के दो माह का वेतन बिल 27 जनवरी को कार्यालय में प्राप्त हो जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उनके कार्यालय के पटल सहायक की ओर से परेशान की करने की नीयत से बिल को दबाये रखा गया। प्रकरण से संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिलाधिकारी को भी अवगत करवा दिय गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें