लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी जख्मी

Mirzapur News - मिर्जापुर में एक अध्यापक की लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलने से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी जख्मी हो गए। घटना तब हुई जब अध्यापक ने बंदरों को डराने के लिए पिस्टल निकाली, और अचानक गोली चल गई। जख्मी व्यक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
Tue, 12 Feb 2025, 02:06:AM
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में अध्यापक की लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी जख्मी हो गए। अध्यापक के परिजनों ने जख्मी वृद्ध को वाराणसी में भर्ती कराया। अध्यापक ने बंदरों को डराने के लिए पिस्टल निकाली थी। तभी अचानक अनलाक पिस्टल से गोली चल गई।

शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि क्षेत्र के एक मोहल्ले में अध्यापक का मकान है। वह सोमवार की देर शाम घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे। उसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया। बंदरों का झुंड घर में पढ़ाई कर बच्चों की ओर आने लगे। तभी बंदरों को डराने के लिए अध्यापक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली। उसी दौरान अनलाक पिस्टल से गोली चल गई और पड़ोस में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी दूधनाथ की कमर में लग गई। गोली छूते हुए निकल गई। वे भोजन करने के बाद अपने घर में हाथ धोने के लिए निकले थे। अध्यापक और उनके घरवालों ने जख्मी वृद्ध को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया है।

शहर कोतवाल ने बताया कि घटना अनजाने में हुई है। अध्यापक व उनका परिवार जख्मी वृद्ध का वाराणसी में उपचार करवा रहा है। पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऐप पर पढ़ें
AccidentMirzapur Latest NewsMirzapurMirzapur News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।