ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरतेज बरसात से सुसुआड़ नाला उफान पर

तेज बरसात से सुसुआड़ नाला उफान पर

जिला मुख्यालय पर बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब हुई जमकर बरसात से मौसम सुहाना हो गया। बीते माह भर से बरसात न होने से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल गयी। अचानक गरज-चमक के साथ हुई...

तेज बरसात से सुसुआड़ नाला उफान पर
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 05 Aug 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय पर बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब हुई जमकर बरसात से मौसम सुहाना हो गया। बीते माह भर से बरसात न होने से उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल गयी। अचानक गरज-चमक के साथ हुई बरसात से नगर की सड़कों पर जल जमाव हो गया। वहीं हलिया इलाके में तेज बरसात से नदी-नाले उफना गए। सुसुआड़ नाले के उफान से रपटा पर लगभग तीन फीट मोटा पानी बहने लगा। इससे हलिया आने के लिए लोगों को लगभग चालीस किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। बरसात से हलिया इलाके के किसानों को धान की फसलों की सिंचाई से निजात मिल गया। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल गयी। हलिया संवाद के मुताबिक विकास खंड के हलिया-लालगंज मार्ग पर बसुहरा गाँव के पास बुधवार को शाम छह बजे अचानक बरसात होने के कारण पहाड़ी नदियों का पानी बढ़ने से सुसुआड़ नाला उफना गया। इससे मिर्जापुर की तरफ से हलिया आने जाने वालों का रास्ता बाधित हो गया। रपटे पर लगभग तीन फीट मोटा पानी जमा हो गया। अचानक उफान के कारण कुछ लोग 40 किलोमीटर दूर बरौधा, ड्रमंडगंज, रतेह चौराहा से गड़बडा पुल से हो कर हलिया, पिपरा, मनिगडा, अदवा के लिए रवाना हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें