नेक ब्लूट्रूथ के साथ पीईटी में एक गिरफ्तार
Mirzapur News - मिर्जापुर के मिश्रीलाल इंटरमीडिएट कॉलेज में एक परीक्षार्थी को पीईटी परीक्षा के दौरान नेक ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा में...

मिर्जापुर, संवाददाता। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव स्थित मिश्रीलाल इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को सुबह पीईटी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा की प्रथम पाली में नेक ब्लूटूथ (इलेक्ट्रानिक डिवाइस) के साथ एक परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षण ने पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक की सूचना पर परीक्षा कक्ष में पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक ने अधिकारियों से बात करने के बाद चील्ह थाना पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस कुलदीप को हिरासत में लेकर थाने पर ले गई। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाने के नरायनुपर कला गांव निवासी कुलदीप यादव पुत्र फूलचंद यादव शनिवार को मिश्री लाल मवैया इंटरमीडिएट कॉलेज केंद्र पर पीईटी में शामिल हुआ था।
परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष निरीक्षक को कुलदीप की गतिविधियों पर संदेह हुआ। कक्ष निरीक्षक ने तत्काल केंद्र के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। सूचना पर परीक्षा कक्ष में पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम संजीव यादव व केंद्र व्यवस्था कृष्ण कुमार ने परीक्षार्थी कुलदीप की गहन तलाशी। तलाशी में बाद उसके शर्ट के कालर में नेक ब्लूटूथ पाया गया। केंद्राध्यक्ष की सूचना पर पहुंची चील्ह थाने की पुलिस ने आरोपी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक केके सिंह की तहरीर के आधार पर सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधन के उपयोग की परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




