ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरदीपावली मेले का आयोजन कर स्ट्रीट बेंडरों की बढ़ाई जाएगी आय

दीपावली मेले का आयोजन कर स्ट्रीट बेंडरों की बढ़ाई जाएगी आय

मिर्जापुर। संवाददाता जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 28 अक्टूबर...

दीपावली मेले का आयोजन कर स्ट्रीट बेंडरों की बढ़ाई जाएगी आय
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 23 Oct 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 28 अक्टूबर से भव्य दीपावली मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले का समापन चार नवंबर को किया जाएगा। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला के तैयारियो के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि दीपावली त्यौहार को उल्लासपूर्वक मनाए जाने के परिपेक्ष्य में नगर के पंजीकृत पटरी/फुटपाथ वेंडरों, रेहड़ी दुकानदारों विक्रेताओं को सामाग्री विक्रय कर अपनी अतिरिक्त आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे स्थानीय स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेला आयोंजित कर उनके आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य एवं दीपावली खरीदारी करने वालों को एक ही स्थान पर सभी समानों को उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि त्यौहारों में विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित होती है। इन्हें सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाना आवश्यक हैं। नगर पालिका मिर्जापुर में मेला का स्थान राजकीय इंण्टर कालेज महुवरिया ग्राउंड को दीपावली मेला के लिए चयनित किया गया हैं। बैठक के बाद अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, नगर पालिका के अधिकारी अरविन्द कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय एवं परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव ने निरीक्षण कियाा। बैठक में जिलाधिकारी ने मेले के आयोजन के लिए पटरी विक्रेताओं को उपयुक्त स्थल चिन्हित कर फूड स्टाल, मनोरंजन के लिए झूला आदि एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंच और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। मेला स्थल पर पार्किंग आदि की व्यवस्था रहे। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजान्तर्गत पंजीकृत/ ऋणग्राही स्ट्रीट वेंडर को सामाग्री बिक्री करने के लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाय। मेले के दौरान त्यौहारों के अवसर पर आयोजित होने वाले दीपावली मेले में दीये व अन्य सामाग्री व फूड स्टाल आदि भी लगाये जायेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, उप जिलाधिकारी चन्द्र भान सिंह, उपायुक्त उद्योग बीके चौधरी, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, सभी नगर पालिकाओ के अधिकारी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें