पॉलीथीन खाने से निराश्रित गोवंश का टूटा दम
Mirzapur News - हलिया में एक निराश्रित गौवंश ने प्लास्टिक पालीथीन खाने के कारण दम तोड़ दिया। दुकानदारों के अनुसार, गौवंश बाजार में पागल की तरह दौड़ रहा था और अंत में उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के लोग पालीथीन पर सख्त...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l कस्बा स्थित पुराने थाने के सामने हनुमान मंदिर के पास सड़क पर पालीथीन खा कर तड़प-तड़प कर एक निराश्रित गौवंश दम तोड़ दिया। एक दुकानदार की माने तो प्लास्टिक पॉलीथिन खाने के बाद गौवंश बाजार में पागल की तरह दौड़ रहा था l अंत में दम तोड़ दिया l किसी भी तरह के पॉलीथीन प्रतिबंध होने के बाद भी प्लास्टिक का उपयोग करके खुले में फेंक दिया जा रहा है l खुले में फेंके गए पालीथीन में बचे हुए, सड़े गले खाद्य पदार्थ रहता हैं l उसे खाने के चक्कर में पशु पूरा प्लास्टिक ही निगल जा रहे हैं l इससे गौवंश मौत के मुंह में समा जा रहे हैं l आम तौर पर हर घर से कचरे के ढेर को प्लास्टिक पालीथीन में भर कर फेंक दिया जाता है l जिसे बेजुबान पशु खाद्य पदार्थ के साथ में पॉलीथीन को भी निगल ले रहे है। क्षेत्र के लोगों ने गौ रक्षा की दृष्टि से पालीथीन पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने की मांग की है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।