ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरचुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 18 जख्मी

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 18 जख्मी

हलिया। हिन्दुस्तान संवाद हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में मंगलवार की देर...

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 18 जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 27 Apr 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हलिया। हिन्दुस्तान संवाद

हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में मंगलवार की देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 18 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद तहरीर पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी परमसुख मिश्रा व काशी प्रसाद मिश्रा दोनों की पत्नी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही हैं। चुनावी रंजिश को लेकर देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से 9-9 लोग जख्मी हो गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। प्रथम पक्ष का आरोप हैकि मोटरसाइकिल से बाजार से आ रहा था। द्वितीय पक्ष ने बाइक में बोलेरो से टक्कर मार दिया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना हैकि पेट्रोल पंप से बोलेरो से वापस आ रहे थे। बोलेरो के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। मारपीट में प्रथम पक्ष से कमला (38), अनिल मिश्रा (18), देवेश मिश्रा (26), छविनाथ (40), सत्यनारायण मिश्रा (56), धीरज मिश्रा (22), सर्वेश (24), सुभाष (18), अरविंद मिश्रा (28) व दूसरे पक्ष से अजय मिश्रा (34), लवकुश मिश्रा (42), दीपनारायण (53), मोती मिश्रा (60), पंचराज (80), श्रवण कुमार (32), संजय (40), आरती (17), सावित्री (35) को चोट आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें