Spectacular Bharat Milap Celebrated in Ram Leela in Chunar Mirzapur चारों भाइयों का मिलन देख रामलीला प्रेमी हुए भाव विभोर , Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSpectacular Bharat Milap Celebrated in Ram Leela in Chunar Mirzapur

चारों भाइयों का मिलन देख रामलीला प्रेमी हुए भाव विभोर

Mirzapur News - चुनार, मिर्जापुर में राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति द्वारा सोमवार को भरत मिलाप की मनभावन रामलीला का आयोजन किया गया। भगवान श्री राम का अयोध्या लौटना और भरत की भक्ति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 7 Oct 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
चारों भाइयों का मिलन देख रामलीला प्रेमी हुए भाव विभोर

चुनार, मिर्जापुर। राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में सोमवार को रामलीला में भरत मिलाप की मनभावन रामलीला हुई । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 14 वर्ष बनवास पुरा कर अयोध्या आते हैं। राम से पहले हनुमान नंदीग्राम पहुंच कर हनुमान जी ने अनुज भरत को भगवान श्री राम,भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ अयोध्या आने का समाचार देते हैं। भ्राता श्रीराम के आने की सूचना पाते ही खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे भरतजी भाई शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ के साथ भगवान राम की अगवानी में निकल पड़ते हैं । इसके बाद भगवान श्री राम माता सीता व लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे।

भरत की निर्मल भक्ति और भाई के प्रति उनके आगाध प्रेम को देख कर दर्शक भाव विभोर हुए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी ने अपने गुरु वशिष्ठ और माता कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा से मिल कर आशीर्वाद लेने के पश्चात भरत व शत्रुघ्न से गले मिल कर भावुक हो उठे। हजारों की संख्या उपस्थित लीला प्रेमियों ने भगवान का दर्शन कर जयश्री राम का जयकारा लगाते रहे। भगवान श्री राम चारों भाई व माता सीता के साथ रथ पर सवार होकर पूरे नगर में भ्रमण किए। बड़ी संख्या लीला प्रेमी मेला का लुत्फ उठाये। जयश्री राम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह,समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय संरक्षक बचाऊ लाल सेठ, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता मिट्ठू,रमाशंकर पांडेय,गोविंद जायसवाल, वेंकटेश्वर पांडेय,संजय साहू, पवन जायसवाल,श्यामसुंदर शाह,अखिलेश मिश्र बच्ची,चंद्रहास गुप्ता,सौरभ पुजारी,अभिलाष राय,गौतम बाबू जायसवाल, किशन मोदनवाल, मिडिया प्रभारी शंकर शर्मा शिवा, महेंदर साहू सहित बड़ी संख्या में राम भक्त रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।