Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSpecial Trains for Kumbh Mela Pilgrims Enhanced Rail Services from Prayagraj

रेलवे दो-दो घंटे पर प्रयागराज से पीडीडीयू के लिए संचालित करेगा स्पेशल ट्रेन

Mirzapur News - महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल प्रशासन ने प्रयागराज से पीडीडीयू जक्शन के बीच दो-दो घंटे पर 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 13 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पर संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को रेल प्रशासन बेहतर सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। रेल प्रशासन सोमवार से प्रयागराज से पीडीडीयू जक्शन के बीच दो-दो घंटे पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस रूट से 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा यदि संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या किसी भी स्टेशन पर बढ़ती है तो यार्ड में खड़ी की गई कोच को स्पेशल ट्रेन के तौर पर प्रयागराज के लिए संचालन किया जाएगा। इसके लिए इलेक्ट्रिक इंजन, चालक और गार्ड की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें