ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरएसपी ने जरूरतमंदों में बांटा में कंबल और साड़ी

एसपी ने जरूरतमंदों में बांटा में कंबल और साड़ी

एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने आदर्श नगर पंचायत स्थित कश्यपपुरी में आयोजित समारोह में गरीबों में कंबल व महिलाओं में साड़ी और शाल का वितरण...

एसपी ने जरूरतमंदों में बांटा में कंबल और साड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 04 Nov 2019 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने आदर्श नगर पंचायत स्थित कश्यपपुरी में आयोजित समारोह में गरीबों में कंबल व महिलाओं में साड़ी और शाल का वितरण किए। कथा वाचिका साध्वी ऋचा मिश्रा ने अंगवस्त्रम देकर एसपी का स्वागत किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मूंछवाले हनुमान व मां दुर्गा का दर्शन कर भावविभोर हो गए। पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद महिलाओं, बच्चों में कम्बल, शॉल व साड़ी वितरण किया।नगर पंचायत के कछवां डीह स्थित ब्राह्मण वार्ड में विशाल पवनपुत्र हनुमान की प्रतिमा है। वे मूंछवाले हनुमान के नाम से प्रसिद्ध है। इस पवित्र प्रांगण में विगत 75 साल से प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल धार्मिक आयोजन होता रहा है इस वर्ष कार्यक्रम की कड़ी में ऋचा मिश्र के सहयोग से 300 जरूरतमंदों में कम्बल ,साड़ी, शॉल का वितरण हुआ। इसके बाद एसपी ने हनुमान मंदिर के प्रांगण में नीम का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर कछवां थानाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक विनोद दुबे, पवन मिश्रा, रमेश मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें