ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरपेंशन के नाम पर उचक्के महिला के आभूषण छीनकर फरार

पेंशन के नाम पर उचक्के महिला के आभूषण छीनकर फरार

सीखड़,£ हिन्दुस्तान संवादÜ चुनार कोतवाली क्षेत्र के लरछुट गांव में शनिवार को उचक्के...

पेंशन के नाम पर उचक्के महिला के आभूषण छीनकर फरार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 21 Jan 2023 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीखड़,£ हिन्दुस्तान संवादÜ

चुनार कोतवाली क्षेत्र के लरछुट गांव में शनिवार को उचक्के महिला का आभूषण छीनकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के लरछुट गांव निवासी बलिराम बिंद अपने पत्नी चिरौंजी देवी के साथ गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास रहते है।

शनिवार की दोपहर एक बजे बाइक सवार दो उचक्के महिला के घर पहुंचे। पेंशन दिलाने के नाम पर उससे आधार कार्ड और रुपये की मांग की। जिस पर वृद्धा आधार कार्ड लेकर निकली। उचक्के वृद्धा को अपनी बाइक पर बैठाकर चलने की बात कही। वृद्धा उनके साथ बाइक पर बैठ जाने लगी। खानपुर कठेरवा मार्ग पर स्थित पंप सेट के पास युवकों ने बाइक रोककर महिला को नीचे उतारा और उसके हाथ से चांदी ढरकौवा, लक्षा समेत अन्य आभूषण उतरवा लिया।

बाइक सवार युवक वृद्धा के पति बलिराम से कागज लेने की बात करते उसके घर पहुंचे और बाक्श का ताला तोड़कर लगभग 6000 रुपए लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के होश उड़ गए। आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े