पेंशन के नाम पर उचक्के महिला के आभूषण छीनकर फरार
सीखड़,£ हिन्दुस्तान संवादÜ चुनार कोतवाली क्षेत्र के लरछुट गांव में शनिवार को उचक्के...

सीखड़,£ हिन्दुस्तान संवादÜ
चुनार कोतवाली क्षेत्र के लरछुट गांव में शनिवार को उचक्के महिला का आभूषण छीनकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के लरछुट गांव निवासी बलिराम बिंद अपने पत्नी चिरौंजी देवी के साथ गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास रहते है।
शनिवार की दोपहर एक बजे बाइक सवार दो उचक्के महिला के घर पहुंचे। पेंशन दिलाने के नाम पर उससे आधार कार्ड और रुपये की मांग की। जिस पर वृद्धा आधार कार्ड लेकर निकली। उचक्के वृद्धा को अपनी बाइक पर बैठाकर चलने की बात कही। वृद्धा उनके साथ बाइक पर बैठ जाने लगी। खानपुर कठेरवा मार्ग पर स्थित पंप सेट के पास युवकों ने बाइक रोककर महिला को नीचे उतारा और उसके हाथ से चांदी ढरकौवा, लक्षा समेत अन्य आभूषण उतरवा लिया।
बाइक सवार युवक वृद्धा के पति बलिराम से कागज लेने की बात करते उसके घर पहुंचे और बाक्श का ताला तोड़कर लगभग 6000 रुपए लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के होश उड़ गए। आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
