ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजिले में मिले छह कोरोना मरीज, 42 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

जिले में मिले छह कोरोना मरीज, 42 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया। रिपोर्ट के अनुसार मात्र छह कोरोना संक्रमित मिले। इसमें एक अस्थाई जेल का बंदी भी शामिल...

जिले में मिले छह कोरोना मरीज, 42 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 04 Oct 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया। रिपोर्ट के अनुसार मात्र छह कोरोना संक्रमित मिले। इसमें एक अस्थाई जेल का बंदी भी शामिल है। छह होम आइसोलेट व अन्य मरीज विंध्याचल परसिया वार्ड में भेजे गए। जबकि 42 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिले में कुल कोरोना केस 2532 हैं। इसमें 187 एक्टिव और 2316 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज छह कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें चुनार स्थित अस्थाई जेल का एक बंदी भी संक्रमित है। जिसकी तबीयत खराब होने पर जांच करायी गई थी। इसके अलावा नवग्रह मझवां कछवां दो, टेढ़ा पड़री एक, देवरी विजयपुर एक संक्रमित मिला है। जबकि एक संक्रमित अभी तक ट्रेस नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित को ट्रेस करने में जुटी है। संक्रमितों में चार पुरुष व 2 महिला हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि 6 संक्रमित होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को विंध्याचल एल-1 अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। 1567 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा, 1555 रिपोर्ट निगेटिव जिले से शनिवार को 1567 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लैब से आएगी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि होगी। 1555 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड रिस्पांस टीम ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क, परसिया एल-1 अस्पताल के हेल्थ वर्कर व जिले के अन्य स्थानों से टीम ने सैंपल लिया। इसके अलावा रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 997 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में 5 लोग संक्रमित मिले। जबकि आरटीपीसीआर से एक भी पाजिटिव नहीं मिले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें