ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरअपने सामानों को सड़क पर न रखें दुकानदार : डीएम

अपने सामानों को सड़क पर न रखें दुकानदार : डीएम

डीम प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर के बाजारों, प्रमुख चैराहो, मार्गो पर लगने वाले जाम व सड़कों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत सभागार में...

अपने सामानों को सड़क पर न रखें दुकानदार : डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 25 Aug 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर । डीम प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर के बाजारों, प्रमुख चैराहो, मार्गो पर लगने वाले जाम व सड़कों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने दुकानों के अंदर ही सामान रखे। दुकान के बाहर पटरियों व सड़को पर सामान न रखा जाय। दुकानों के सामने ठेला, खुमचे वालों को खड़ा न किया जाय, ताकि जाम की स्थिति से छुटकारा पाया जा सकें। उन्होने कहा कि दुकानों के सामने यदि पार्किंग का स्थान नहीं है तो खाली स्थान पर पार्किंग कराया जाय। दुकान के सामने अवैध पार्किंग न होने दें। खाद्य सामाग्रियों की दुकानों के सामने डस्टबिन रखा जाय तथा ग्राहकों से यह अनुरोध किया जाय कि दोना, गिलास आदि निष्प्रयोज्य सामान को डस्टबिन में ही डाले। इससे दुकान के आस पास गंदगी नहीं फैलेगी। प्रमुख बाजारो व चौराहो पर दुकानों के सामने गाड़ियों की पार्किंग होने से सड़कों पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रहती हैं। प्रत्येक दशा में पार्किंग रोड को छोड़कर किया जाय या ऐसी जगह पार्किंग की जाय जहां सड़क से 10 फीट से अधिक स्थान हो। उन्होने कहा कि बड़े प्रतिष्ठान/दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के सामने सड़कों पर ठेला व अन्य दुकान न लगने दें।

डीएम ने कहाकि मुकेरी बाजार की सड़कों के किनारे के अलावा मध्य मे डिवाडर के दोनों तरफ भी सड़कों पर अवैध अतिक्रमण कर काफी संख्या में दुकान लगायी जा रही है। उन्होने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सड़क से अतिक्रमण खाली कर कही उपयुक्त स्थान पर दुकान लगाये। एक सप्ताह के बाद अभियान चलाकर सड़कों पर से अतिक्रमण खाली कराया जायेगा तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की भी जायेगी।

डीएम ने कहा कि प्रायः ठेला, पटरी, रेहड़ी दुकानदार मनमानी ढंग से सड़को पर ठेला खड़ा कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता व क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किए कि सड़को पर ठेला, पटरी व रेहड़ी दुकानदारो के लिए वेडिंग जोन चिहिन्त कर पटरी/ठेला दुकानदारों को स्थान की उपलब्धतता के आधार पर आवंटन कर शिफ्ट किया जाय। घरो अथवा दुकानो की सफाई के बाद सड़को पर कूड़ा कचरा न फेंका जाए। दुकानों के सामने डस्टबिन रखा जाए ताकि नगर पालिका के सफाई कर्मियों को उस कूड़ा को उठाया जा सके। उन्होने ईओ से कहा कि नगर में सफाई कर्मियो की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर सफाई कराए। यातायात प्रभारी व एआरटीओ को ई- रिक्शा एवं आटो चालको की संख्या को पंजीकृत कर उन्हे रूट चार्ट आवंटित करने की हिदायत दी। पार्किंग स्थल निर्धारित करने का आदेश दिए। कहा कि नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाय। लालगंज की तरफ से वाराणासी व राबर्टसंगज जाने वालो वाहनो बाईपास व फोरलेन की तरफ से भेजा जाय। नगर में रात्रि के समय निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत भारी वाहनो के प्रवेश की अनुमति दी जाय ताकि वे व्यापारियो के सामान को उतार सकें। नटवा रेलवे ब्रिज के पास पानी निकासी तथा गढ्ढों को मरम्मत के भी निर्देश दिये गये। डीएम ने कहाकि होटल तथा मल्टी प्लैक्स दुकानें भी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने घंटाघर, बरिया घाट बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास, त्रिमुहानी राम लीला मैदान सहित कई स्थानों पर पार्किंग कराने का सुझाव दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारीर वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, एआरटीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े