ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरपूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

पूर्वांचल विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पृथक राज्य गठन और राशन की दुकानों से साबुन, चाय की पत्ती व अन्य सामानों का वितरण कराने की मांग की। कहा कि जब तक मांगें पूरी...

पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर सौंपा पत्रक
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 10 Jul 2017 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वांचल विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पृथक राज्य गठन और राशन की दुकानों से साबुन, चाय की पत्ती व अन्य सामानों का वितरण कराने की मांग की। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मुद्दे पर परिषद के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं है। पूर्वाचल विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचे परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पृथक राज्य के गठन की आवाज बुलंद की। परिषद के अध्यक्ष पाण्डेय का कहना था कि तत्कालीन मायावती सरकार ने पूर्वांचल राज्य के गठन का प्रस्ताव विधानसभा में पास कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया, पर आज तक उस पर अमल नहीं किया गया। इसकी चलते पूर्वांचल के सात करोड़ लोगों का विकास नहीं हो पा रहा है। पूर्वांचल के 28 जिले अति पिछड़े हुए है। यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दिल्ली-मुम्बई और गुजरात की शरण लेनी पड़ रही है। इसकी चिंता किसी को नहीं है। उन्होने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भी सुधार करने की मांग की। कहा कि अन्य प्रांतों में राशन की दुकानों से गेहूं, चीनी, चावल व मिट्टी के तेल के साथ साबुन, नमक, चाय और दाल तक लोगों को मुहैया कराया जाता है, पर यूपी में ऐसा नहीं है। देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम विमल कुमार दुबे को सौंपे पत्रक में इन मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। पत्रक सौंपने वालों में कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें