ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरहिन्दूवादी संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस

हिन्दूवादी संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस

जिले में गुरुवार को विहिप, बजरंगदल एवं अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने शौर्य दिवस मनाया। इन संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प भी...

हिन्दूवादी संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 07 Dec 2018 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में गुरुवार को विहिप, बजरंगदल एवं अन्य हिन्दूवादी संगठनों ने शौर्य दिवस मनाया। इन संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प भी किया। इस दौरान इमलहा स्थित विहिप के कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में भगवान राम व पवनपुत्र हनुमान की महाआरती की गयी। घंटा और शंख से कार्यालय परिसर काफी देर तक गूंजता रहा। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस भी निकाला। विहिप के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने कहा कि छह दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाये जाने की खुशी में वे शौर्य दिवस मनाते हैं। विवादित ढांचे के ध्वंसीकरण को उन्होंने हिन्दू स्वाभिमान का परिचायक बताया। कहा कि इतिहास के पन्नों में छह दिसंबर की तारीख स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गयी है। बजरंगदल के विभाग संयोजक अविनाश सिंह ने कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है। हिन्दू समाज के लोगों को अपने स्वाभिमान के लिए सजग रहना होगा। अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी ने कहाकि हिन्दू समाज अब मंदिर मुद्दे पर चुप बैठने वाला नहीं है। बैठक का संचालन जिला संयोजक कुलदीप मिश्र ने किया। इस मौके पर देवी प्रसाद दुबे,जगरनाथ केशरवानी, मनोज दमकल, गोपाल केशरवानी, पंकज टंडन, अजय दुबे, डा. बद्री प्रसाद दुबे, राहुल केशरवानी, संतोष साहनी, सर्वेश शुक्ल, अरविंद पटेल, श्रीकृष्ण सिंह पटेल, डा. पुष्पेंद्र सिंह, संतोष सिंह, सोनू जायसवाल, सत्यनारायन, दुर्गेश, डा. जगदीप सिंह, शिव सागर, रूप नरायन अग्रहरि आदि मौजूद रहे। सीखड़ में युवा वाहिनी सीखड़ मंडल द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर तरुण राय प्रभारी उत्तर प्रदेश आईटी सेल संभाग के नेतृत्व में मगरहा चौराहे से मेड़िया घाट होते हुए बसारतपुर अदलपुरा शीतला धाम में समाप्त हुआ उक्त अवसर पर अध्यक्ष शिवम पांडे संयोजक विनय दुबे प्रभारी वंश बहादुर सिंह सर्वेश पाठक पंकज सिंह सर्वेश पटेल शिवम अनिल सिंह आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।शिवसेना ने राममंदिर के लिए किया शिलापूजन मिर्जापुर। बूढ़ेनाथ शिव मंदिर पर जुटे शिव सैनिकों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन किए। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर पूरे जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न स्थानों पर किए गए शिला पूजन के पत्थरों को एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा। शिव सैनिकों ने भाजपा पर मंदिर निर्माण की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया। कहा गया कि भाजपा मंदिर के नाम पर जनसमर्थन जुटा कर केवल सरकार बनाती है। उसे मंदिर से कुछ भी लेना देना नहीं है। इस मौके पर जिला प्रमुख अमरनाथ सेठ, उप प्रमुख अशोक कुमार शर्मा, अशोक सोनकर, जिला महासचिव कोमल बिंद, डा. महेश बिंद, दिनेश भारती, श्याम लाल बिंद, प्रेम प्रकाश यादव, धिराजी, बासमती, सन्नो, राणा सिंह गुड्डू, सन्नी मौर्य, पप्पू सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें